अब हिंदी में भी बनवा सकेंगे अपना पारपत्र

हाँ , आपने सही सुना। अब आप अपना पारपत्र ( पासपोर्ट ) हिंदी में भी ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते हैं। स्त्रोत: गूगल पारपत्र क्या है ? पारपत्र एक राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पारपत्र किसी व्यक्ति के चरित्र प्रमाणपत्र का सर्वश्रेष्ठ मुफीद माध्यम है क्योंकि इसे हासिल करने के लिये आपको हर उस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो राष्ट्रीयतः महत्वपूर्ण होते हैं। आखिरकार समस्या क्या थी ? पारपत्र की जरूरत आजकल आम हो गयी है लेकिन इसके लिये आवेदन करते समय तमाम लोगों को दिक्कतें होती थी क्योंकि इससे पहले पारपत्र आवेदन की भाषा केवल अंग्रेजी थी। समाधान क्या हुआ लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब हिंदी में भी पारपत्र आवेदन किया जा सकेगा। विदेश मंत्रालय ने इसके लिये पारपत्र सजाल पर इस सेवा को शुरु कर दिया है। ...