कुमारवाणी पर आपका स्वागत है।

जन्मदिन

मेरे यारों का जन्मदिन
आज मेरे एक यार का जन्मदिन है लेकिन मैंने अबतक उसे जन्मदिन की बधाई नहीं दे पाया हूँ। कारण थोड़ा व्यक्तिगत है इसीलिए आपके साथ साझा नहीं कर सकता लेकिन आज का दिन मुझे एक सवाल कर रहा है कि हमारे जीवन में जन्मदिन का क्या तात्पर्य है और आप किसी विशेष को क्यों उसके ज'दिन की बधाई देते हैं जबकि उस विशेष दिन के कारण आपकी उम्र एक वर्ष अधिक हो जाती है और मेरे अनुसार आपकी उम्र एक वर्ष कम भी हो जाती है।
देखता हूँ, बारह बजने में अभी भी शेष हैं और तबतक शायद मैं उससे बात कर सकूँगा। मैं बात तो उससे कर ही लूँगा लेकिन उसके बाद क्या।।।
कुछ नहीं, असल में हमारे पास साझा करने के लिए कुछ नहीं है। मैं उससे प्रभावित तो हूँ लेकिन थोड़ा ज्यादा और इतना कि बयाँ नहीं कर सकता हूँ। उसकी कालन यानि टाइमिंग का कायल हूँ लेकिन फिर भी नादानों की तरह फिर रहा हूँ कि कहीं से कोई बैसाखी मिल जाए लेकिन ये दुनिया इतनी शरीफ न तो कभी थी और न ही आज है, तो इतनी आसानी से ये मुमकिन नहीं होता दिखता और मैं चुप हो जाता हूँ।
मेरी खामोशी कभी-कभी मुझसे हिसाब भी माँगती है लेकिन जब नील बटे सन्नाटा है तो कैसा हिसाब???
मैं इस आलेख को एक मोड़ देकर कहूँगा कि जन्मदिन का संबंध सबसे अधिक किसी इंसान से है तो वह हमारी माएँ हैं। जब एक शिशु का जन्म होता है, तो वह रोता/रोती है लेकिन उसकी (जालिम!!!) माँ उस समय हँसती है और वह उस शिशु के जीवन का अकेला लम्हा होता है जब अकेले वह रोता/रोती है और उसकी माँ खुश होती है, बाकी समय तो उसकी माँ उसके साथ रोती ही है।
कल मेरे एक और यारा का ज'दिन है और मैंने उससे अभी कुछ देर पहले ही बात कर लिया। हालाँकि मैंने उसे बधाई नहीं दिया लेकिन उसे अपने चिकनी-चुपड़ी बातों से अहसास करा दिया कि कल कोई खास दिन है।
आप मुझसे शिकायत कर सकते हैं कि मैं यह आलेख लिखने के बजाय उससे अपनी बात क्यों नहीं बता रहा हूँ लेकिन मेरी खुबी ही मेरे आड़े आ रही है। मैं असमर्थ हूँ।।।
मैं।।।

टिप्पणियाँ

यहाँ मानक हिंदी के संहितानुसार कुछ त्रुटियाँ हैं, जिन्हें सुधारने का काम प्रगति पर है। आपसे सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। अगर आप यहाँ किसी असुविधा से दो-चार होते हैं और उसकी सूचना हमें देना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क प्रपत्र के जरिये अपनी व्यथा जाहिर कीजिये। हम यथाशीघ्र आपकी पृच्छा का उचित जवाब देने की चेष्टा करेंगे।

लोकप्रिय आलेख

राजपूत इसलिए नहीं हारे थे

100 Most Effective SEO Strategies

कुछ गड़बड़ है

अतरंगी सफर का साथ

हिंदी या अंग्रेजी क्या चाहिए???

शब्दहीन

नामकरण- समीक्षा