कमाई का फेर
आज हम एक अनसुने
व अनकही कहानी पर विचार-विमर्श करेंगे और यह भी तय करेंगे कि हम कैसे पशोपेश की
स्थिति से सामना करते हैं और यह किस्सा एक फिल्म से जुड़ा है|
आपमें से शायद
कुछ ने जॉली एलएलबी फिल्म न देखा हो, पर यह फिल्म हमारी कानून व्यवस्था पर
प्रत्यक्ष कटाक्ष करती है और लोगों को इस चलचित्र ने खुब हँसाया भी लेकिन जैसाकि
बॉलीवुड का अघोषित नियम है कि कितनी भी अच्छी कहानी-पटकथा-संवाद हो, वह तबतक सफल
नहीं हो सकती और तबतक तो सौकरोड़ी बिल्कुल नहीं बन सकती, जबतक कोई सुपरसितारा उस
फिल्म में न हो| मैं सौकरोड़ी कमाई को फिल्म की सफलता नहीं मानता हूँ लेकिन कहीं न
कहीं अगर कोई फिल्म कमाई में पीछे रह जाती है, तो इसका सीधा-सादा कारण इसके प्रचार
व फिल्म में किसी लोकप्रिय चेहरे का न होना भी माना जाता है और यही बात इसके दूसरे भाग पर भी लागू होती है| अरशदजी एक बेहद उम्दा अभिनेता हैं लेकिन लोकप्रियता के
मामले में वह थोड़ा पीछे हैं लेकिन मैं उनका मुन्नाभाई के जमाने से कायल रहा हूँ|
जॉली एलएलबी के
पहले संस्करण में अरशद वारसीजी थे और उनका अभिनय कमाल का था लेकिन इसने कमाई के
झंडे जरा कम गाड़े इसीलिए इस फिल्म के दूसरे भाग में अक्षय कुमारजी को लिया गया ताकि
इस बार यह पूरी तरह बॉक्सओफिस पर सफल हो सके| मुझे अक्षयजी या उनके जैसे किसी से
भी शिकायत नहीं है, मुझे तो केवल उस मानसिकता से दिक्कत है जो कमाई को सफलता की
इबारत मानता है। एक चीज जो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि इस फिल्म का प्रथम
संस्करण जब आया था, तब यह फिल्म जोखिमभरी थी और शायद इसीलिए वारसीजी को इस फिल्म
में लिया गया था और इसने ठीकठाक धंधा भी किया लेकिन इस बार ज्यादा कमाने की चाहत
ने एक बड़े सुपरहीरो को बुलावा भेजा और उससे मना भी न हो पाया क्योंकि इसकी कहानी
जितनी धाँसू थी, उतनी ही वास्तविक और इसके २य संस्करण के ट्रेलर से यह जाहिर भी
होता है कि इस बार की फिल्म भी व्यवस्था पर घात करते हुए कई सवालों से दो-चार होगी
और हमारा भरपूर मनोरंजन भी करेगी।
मुझे इसका प्रथम
संस्करण बेहद पसंद आया था और आजतक मैं खुद तीन बार यह फिल्म देख चुका हूँ और आशा
भी है कि इसका भावी संस्करण मुझे निराश न करेगी और इस बार वाकई सौकरोड़ी साबित होगी|
मेरा इस फिल्म से जुड़े सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएँ लेकिन
इस तरह की बुरी मानसिकता से पीछा छुड़ाने का कोई मार्ग अगर किसी के पास हो, तो संपर्क प्रपत्र या टिप्पणी अनुभाग में लिखकर जरूर बताएँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने विचार हमें बताकर हमारी मदद कर सकते हैं ताकि हम आपको बेहतरीन सामग्री पेश कर सकें।
हम आपको बेहतर सामग्री प्रस्तुत करने हेतु प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमें आपके सहयोग की भी आवश्यकता है। अगर आपके पास कोई सवाल हो, तो आप टिप्पणी बक्से में भरकर हमें भेज सकते हैं। हम जल्द आपका जवाब देंगे।