ओम पुरी की अदायगी को सलाम
आज सुबह टीवी चालू करते ही एक बुरी खबर ने मेरा स्वागत किया और मैं हमेशा की तरह टीवी से बिफर गया। ये खबर कोई और नहीं, बल्कि ओम पुरीजी से जुड़ी थी। ओम पुरीजी किसी पहचान के मोहताज नहीं थे और उनके अभिनय तो सलामी के हकदार हैं, चाहे उनकी कोई भी फिल्म देख लो।
वह हमारे बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता थे और इन्होंने विदेशी फिल्मों में काम करके अपने अभिनय से शेष दुनिया को अपना कायल बनाया। मैं उनकी एक
फिल्म का जिक्र करूँगा क्योंकि वही एक फिल्म है, जिसने
मुझे पूरी तरह छूआ और उसमें उनका अभिनय तो कमाल का है तथा उनकी परेश रावलजी के साथ
जोड़ी भी बेमिसाल थी। संवाद बंधे हुए किंतु अर्थपूर्ण थे और उसके साथ घटना की
तथ्यपरक उत्सुकता हमें उस दौर में ले जाती है जहाँ हम खुद में बापू को ढूँढने की
चेष्टा करते हैं और उस फिल्म का नाम रोड टू संगम है।
अगर आपने वह
फिल्म नहीं देखा है तो जरूर देखिए और ओम पुरी के अभिनय को सलाम कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने विचार हमें बताकर हमारी मदद कर सकते हैं ताकि हम आपको बेहतरीन सामग्री पेश कर सकें।
हम आपको बेहतर सामग्री प्रस्तुत करने हेतु प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमें आपके सहयोग की भी आवश्यकता है। अगर आपके पास कोई सवाल हो, तो आप टिप्पणी बक्से में भरकर हमें भेज सकते हैं। हम जल्द आपका जवाब देंगे।