ट्विटर की हिंदीत्रुटियाँ
![]() |
ट्विटर अनुप्रतीक |
मैं ट्विटर का
नियमित प्रयोक्ता तो नहीं हूँ लेकिन मैं ट्विटर हिंदी में प्रयोग करता हूँ और
पिछले तीन साल से मेरा यह नित्यकर्म बन गया है कि मैं ट्विटर पर हिंदीविशेष की
प्रगति का गवाह रहूँ और बीच-बीच में समय मिलने पर उससे तकरीर भी कर ही लेता हूँ।
मैं अभी कुछ
घंटों पहले ट्विटर पर था और उसके हिंदी हेतु दिशानिर्देश पढ़ रहा था और मुझे
बिल्कुल निराशा हाथ लगी कि इसके अनुवाद व नियमावली बिल्कुल घटिया दर्जे के थे। ऐसा भी नहीं है
कि इसके पास काबिल लोग नहीं है लेकिन उनका भाषाविशेष का ज्ञान
सीमित है और इस कारण ये त्रुटियाँ पैदा हुई। ये लोग शब्दकार तो बिल्कुल नहीं हैं।
मैं मानता हूँ कि हमारी देश की भाषाई
विविधता भी इन त्रुटियों की वजह है लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि ट्विटर
हिंदी में है और यहाँ <शुरुआत> ऐसे लिखा जाता है, नाकि ऐसे <शुरुवात>
और एक कमाल की बात तो आपको बताना ही भूल गया कि यहाँ नोटिफिकेशन हेतु हिंदी में <अधिसूचना> लिया गया है लेकिन नोटिफिकेशन्स हेतु इसने <सूचनाएं> लिया है और यह एक बहुत बड़ी
गलती है। इसका उत्तर <अधिसूचनाएँ> होगा।
मैं इसमें अपनी
गलती मान सकता हूँ कि जब ट्विटर पर हिंदीनुवाद हो रहा था, तो मैं उसका जीवंत गवाह
बन रहा था लेकिन मैंने उस वक्त अनुवाद की सहिष्णुता पर ध्यान ही नहीं दिया कि ये
अर्थ गलत भी हो सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इन्होंने केवल अनुवाद ही
किया है। इन्होंने उन शब्दों को पूर्णतः आत्मसात् नहीं किया और यही सबसे बड़ी वजह
रही कि ये त्रुटियाँ हुई और सतत जारी है।
इसके साथ ही यह भी जोड़ूँगा कि जिन लोगों ने भी यह अनुवाद कार्य किया है, वो खुद भी हिंदी में ट्विटर प्रयोग न करते होंगे, वर्ना अबतक ये इन त्रुटियों से परिचित हो चुके होते और उनको सुधारने हेतु उचित कदम जरूर उठाते लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।
मैं वैसे यह भी मानता हूँ कि
बाकी सामध्यमाएँ भी हिंदीत्रुटियों से परिपूर्ण हैं और उनमें सुधार की अपार
जरूरत भी है लेकिन मैं व्यक्तिगत स्तर पर कुछ नहीं कर सकता हूँ।
मुझे यह भी समझ
में नहीं आ रहा है कि जो लोग हिंदी में प्रयोग कर रहे हैं, वो क्यों इन त्रुटियों
पर शांत हैं। मेरे पास मानने के हजार कारण हैं कि ट्विटर के बंदों को कोई फर्क
नहीं पड़ता कि उनके जबरदस्ती के अनुवाद सही हैं भी या नहीं।
अब देखना होगा
कि मेरे पास आगे क्या रास्ते बचे हैं।।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने विचार हमें बताकर हमारी मदद कर सकते हैं ताकि हम आपको बेहतरीन सामग्री पेश कर सकें।
हम आपको बेहतर सामग्री प्रस्तुत करने हेतु प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमें आपके सहयोग की भी आवश्यकता है। अगर आपके पास कोई सवाल हो, तो आप टिप्पणी बक्से में भरकर हमें भेज सकते हैं। हम जल्द आपका जवाब देंगे।