कुमारवाणी पर आपका स्वागत है।

ब्लैक हॉक डाउन कविता

यह एक बेहद प्यारी कविता है जो मूलरूप से अंग्रेजी में है और आप पाठकों के लिए इसका हिंदी संस्करण तैयार किया गया है, ताकि आप भी इसके मर्म से परिचित हो सकें।

असल में यह कविता 2001 की फिल्म ब्लैक हॉक डाउन नामक फिल्म के बोल का हिस्सा है जिसे सुनकर या पढ़कर कोई भी मोहित हो जाता है।

आप भी ध्यानपूर्वक पढ़कर इसका आनंद लें।

कविता: मेरे प्यार, आप मजबूत हैं और आप अपनी जिंदगी में अच्छा ही करेंगे
       मैं आपको व हमारे बच्चों को बेहद प्यार करता हूँ
       आज और कल, प्रत्येक दिन को इसी तरह बढ़ने दो
       मुस्कान रखो और कभी हार मत मानो, तब भी जब हालात आपके मुताबिक न हो।
       आखिर में इतना ही कहूँगा कि आज रात बच्चों को बिस्तर पर हल्के से गले लगाया
       उनसे कहो कि मैं उनसे प्यार करता हूँ और तब उनके गले लगकर
       आज रात के लिए उनके पापा के तरफ से चूम लो।



मूल कविता: My love, you are strong and will do well in life
     I love you and my children deeply
     Today and tomorrow, let each day grow and grow
     Keep smiling and never give up, even when things get you down.
     So in closing my love...tonight tuck my children in bed warmly
     Tell them I love them, then hug them for me....and give them both a
     kiss good night for Daddy.



आप यह फिल्म देख सकते हैं जो अंतर्जाल पर मुफ्त उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

यहाँ मानक हिंदी के संहितानुसार कुछ त्रुटियाँ हैं, जिन्हें सुधारने का काम प्रगति पर है। आपसे सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। अगर आप यहाँ किसी असुविधा से दो-चार होते हैं और उसकी सूचना हमें देना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क प्रपत्र के जरिये अपनी व्यथा जाहिर कीजिये। हम यथाशीघ्र आपकी पृच्छा का उचित जवाब देने की चेष्टा करेंगे।

लोकप्रिय आलेख

राजपूत इसलिए नहीं हारे थे

100 Most Effective SEO Strategies

कुछ गड़बड़ है

अतरंगी सफर का साथ

हिंदी या अंग्रेजी क्या चाहिए???

शब्दहीन

नामकरण- समीक्षा