जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
चार्ली चैपलिन ने एक चुटकुला सुनाया, तो सभी लोग हँसने लगे।
चार्ली ने वही चुटकुला दोबारा सुनाया, तो इस बार कुछ ही लोग हँसे???
उन्होंने फिर वही चुटकुला सुनाया, पर इस बार कोई नहीं हँसा???
तब उन्होंने कुछ खास बात कहा:
इसलिए जीवन के हरपल का आनंद लें।
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है।
इतनी कि आपकी कल्पना भी छोटी पड़
जाएगी।
यह पृष्ठ अंतिम बार 14 अप्रैल 2017 (1539 भामास) को अद्यतित हुयी थी।